रायपुर:राजधानी रायपुर में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है. अब तक चोर कालोनियों और दुकानों में सेंधमारी किया करते थे. लेकिन कब हाई सिक्योरिटी जोन में भी चोरों की धमक दिखाई दे रही है. देवेंद्र नगर स्थित आईएएस कॉलोनी में चोर ने सेंधमारी की है. चोर ने आईपीएस अफसर और दो प्रमुख सचिव के बंगले में लगे एसी का कॉपर वायर चोरी कर लिया. इसमें खास बात यह है कि एसी के चालू रहते यह चोरियां हुई. साइबर सेल ने देर रात बेमेतरा निवासी राजकुमार वर्मा को हिरासत में लिया है. आरोपी साईं मंदिर देवेंद्र नगर के पास पिछले 4 माह से भीख मांग कर अपना जीवन यापन कर रहा था. पूछताछ में कई लोगों के शामिल होने की संभावना है. आरोपी के कब्जे से चोरी का अलग-अलग टुकड़ों में एसी कॉपर पाइप कुल 25 मीटर जब्त किया है.
रायपुर में आईएएस, आईपीएस के बंगले भी नहीं हैं सुरक्षित
रायपुर के हाई सिक्योरिटी जोन में चोरों की धमक दिखाई दे रही है. चोरों ने आईपीएस अफसर और दो प्रमुख सचिव के बंगले में लगे एसी का कॉपर वायर चोरी कर लिया. इसमें खास बात यह है कि एसी के चालू रहते यह चोरियां हुई है. पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी चोर की तलाश जारी है.
यह भी पढ़ें:रायपुर में किसान से मारपीट कर लूटे 90 हजार, चंद घंटे में चढ़े पुलिस के हत्थे
इनके बंगले में हुई चोरी: पॉश इलाके देवेंद्र नगर ऑफिसर कॉलोनी में चीफ सेक्रेटरी, रायपुर आईजी से लेकर लगभग प्रमुख आईएएस आईपीएस रहते हैं. कॉलोनी के साथ-साथ बंगलों में भी पहरा रहता है. यहां शनिवार देर रात को चोरों ने एसी का कॉपर वायर चोरी कर लिया. जानकारी के मुताबिक प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला, विधि विभाग के प्रमुख सचिव रामकुमार तिवारी, एडीजी हिमांशु गुप्ता और एडीजी प्रदीप गुप्ता के बंगले में चोरी हुई है. चोरी की खबर लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद तत्काल साइबर टीम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई. टीम ने तलाशी की तो एक आरोपी पकड़ा गया है.
आरोपी को किया गिरफ्तार: गंज थाना प्रभारी आशीष यादव ने बताया कि चोरी की शिकायत मिली थी. जिसके बाद साइबर टीम ने बेमेतरा के रहने वाले एक युवक का गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अन्य आरोपियों के भी शामिल होने की संभावना है. ऑफिसर कॉलोनी में चार अफसरों के बंगले के एसी में लगे कॉपर वायर की चोरी हुई थी.