छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: मक्का खरीदी का किसानों को होगा अग्रिम भुगतान - खरीफ और रबी विपणन वर्ष 2019-20 मक्का

खाद्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार नेकॉफ किसानों को मक्का खरीदी की राशि का भुगतान अग्रिम रूप से करेगा.  किसानों को पहले उनके बैंक खाते में ऑनलाईन भुगतान करने के बाद ही मक्का का उठाव किया जाएगा.

Cooperative Union Nekoff will buy maize from Chhattisgarh farmers
नेकॉफ खरीदेगा प्रदेश किसानों से मक्का

By

Published : Jan 5, 2020, 7:36 AM IST

रायपुर: प्रदेश सरकार की पहल और विशेष प्रयास से प्रदेश में मक्का खरीदी की शुरू हो गई है. खरीफ और रबी विपणन वर्ष 2019-20 में छत्तीसगढ़ के किसानों से भारतीय राष्ट्रीय कृषक उपज उपार्जन, प्रसंस्करण एवं फुटकर सहकारी संघ (नेकॉफ) मक्का की खरीदी करेगी. राज्य शासन ने शनिवार को मंत्रालय (महानदी भवन) से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से प्रदेश के किसानों से मक्का खरीदने के लिए नेकॉफ को NOC जारी किया गया है.

खाद्य विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार नेकॉफ किसानों को मक्का खरीदी की राशि का भुगतान अग्रिम रूप से करेगा. किसानों को पहले उनके बैंक खाते में ऑनलाईन भुगतान करने के बाद ही मक्का का उठाव किया जाएगा.

मक्का की खरीदी राज्य के कृषि उपज मंडियों में किया जाएगा. साथ ही मक्का खरीदी के लिए राज्य के मंडियों को नियमानुसार देय मंडी शुल्क और निराश्रित शुल्क का भुगतान नेकॉफ ही करेगा. भारत सरकार ने वर्ष 2019-20 मौसम के लिए उचित, औसत गुणवत्ता के रबी एवं खरीफ मक्का के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य 1760 रूपए प्रति क्विंटल तय किया है. इसी भाव के हिसाब से किसान को पैसे दिए जाएंगे.

नेकॉफ ने मक्का खरीदी के लिए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा. साथ ही रबी खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 में मक्का खरीदी का कार्य पूर्ण कम्प्यूटरीकृत व्यवस्था के माध्यम से राशि का भुगतान किसानों के खाते में डिजिटल मोड से किया जाएगा. अच्छे किस्म का मक्का क्रय किया जाएगा. उपार्जित मक्के का निराकरण नेकॉफ स्वयं करेगा. किसी प्रकार की हानि की प्रतिपूर्ति राज्य शासन नहीं करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details