छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान बोनस के लिए मैनेजर ने मांगा कमीशन, कलेक्टर ने थमाया सस्पेंशन - धान बोनस

Cooperative Bank Manager Suspended किसानों को धान बोनस देने के नाम पर कमीशन की मांग की जा रही है.बिलासपुर में ऐसा ही एक मामला देखने को मिला है.जिसमें सहकारी बैंक के मैनेजर ने किसान से पैसों की मांग की.शिकायत के बाद दोषी शाखा प्रबंधक को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया. Demands Commission In Dhan Bonus

Cooperative Bank Manager Suspended
धान बोनस के लिए मैनेजर ने मांगा कमीशन

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 2, 2024, 3:09 PM IST

बिलासपुर : जिला सहकारी बैंक के सीईओ ने बिलासपुर करगी रोड शाखा के बैंक मैनेजर को सस्पेंड कर दिया है. कलेक्टर के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है. शाखा के पर्यवेक्षक एवं प्रभारी शाखा प्रबंधक हरिश कुमार वर्मा के खिलाफ किसानों ने कमीशन मांगे जाने की शिकायत की थी. किसानों के मुताबिक कमीशन नहीं देने पर बोनस की राशि नहीं दी जा रही थी.साथ ही साथ मैनेजर किसानों से अभद्रता कर रहा था.

बीजेपी ने दिया है दो साल का बोनस : आपको बता दें कि बीजेपी ने सरकार गठन से पहले ही किसानों को बकाया दो साल का बोनस देने की घोषणा की थी.जिसके बाद किसानों को सरकार ने धान बोनस दिया.लेकिन जिन खातों में किसानों का बोनस आया,उनमें कमीशनखोरी शुरु हो गई. करगीरोड सहकारी बैंक के मैनेजर ने किसानों को धान बोनस की राशि देने के लिए कमीशन की मांग की.जो किसान कमीशन नहीं दे रहा था उसे पैसा नहीं मिल रहा था.

कलेक्टर ने जांच के बाद की कार्रवाई :शाखा के पर्यवेक्षक एवं प्रभारी शाखा प्रबंधक हरीश कुमार वर्मा के विरूद्ध किसानों ने कमीशन मांगे जाने और बोनस की राशि से कमीशन नहीं दिये जाने पर अभद्रता की शिकायत की थी.जिस पर बिलासपुर कलेक्टर अवनीश शरण ने मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे, जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाई गई थी. जिसके बाद पर्यवेक्षक हरीश कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

किस नियम के तहत हुई कार्रवाई ?:बैंक कर्मचारी सेवा (नियोजन, निबंधन और उनकी कार्यस्थिति) नियंम 1982 की प्रावधानों के अनुसार शाखा प्रबंधक को निलंबित किया गया है. निलंबित शाखा प्रबंधक का समस्त प्रभार बैंक के सहायक लेखापाल शरद कुमार कौशिक को सौंप दिया गया है. हरीश वर्मा को निलंबन अवधि के दौरान मुख्यालय सरकंडा शाखा नियत किया गया है. नियमानुसार उन्हें जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी.

कलेक्टर ने दी चेतावनी : कलेक्टर ने ऐसे अधिकारी कर्मचारियों को सख्त चेतावनी दी हैं, जो किसानों से कमीशन मांग रहे हैं. कलेक्टर के मुताबिक अधिकारी-कर्मचारियों की शिकायत सही पाई गई तो विभागीय सख्त कार्रवाई के साथ ही थानों में एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी. धान खरीदी, बोनस भुगतान सहित किसानों एवं गरीबों से जुड़े सभी मामलों पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी.

हिट एंड रन एक्ट का विरोध, छत्तीसगढ़ में थमे बस और ट्रकों के पहिए
कोरबा में ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल, कुसमुंडा खदान पहुंचा हिट एंड रन कानून का विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details