छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर प्रदेश के पहले मुखिया से ETV भारत की खास बातचीत - अजीत जोगी से ETV भारत ने खास बातचीत की

छत्तीसगढ़ के 19वें स्थापना दिवस के मौके पर ETV भारत ने प्रदेश के पहले मुखिया अजीत जोगी से खास बातचीत की.

अजीत जोगी

By

Published : Nov 1, 2019, 12:01 AM IST

रायपुर:छत्तीसगढ़ के 19वें स्थापना दिवस पर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस (जे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत जोगी से ETV भारत ने खास बातचीत की है. जहां प्रदेश के 19 वर्षों के बारे में पूर्व सीएम ने कहा कि राज्य बनने के बाद से प्रदेश में विकास हुए हैं.

अजीत जोगी की ETV भारत से खास बातचीत

अजीत जोगी ने कहा कि इतने वर्षों में कोई विकास नहीं हुआ ये कहना गलत होगा, लेकिन जैसी संभावना छत्तीसगढ़ में है, जैसे संसाधन हैं, खनिज, वन संसाधन, कृषि भूमि, जल संसाधन इन सब के अनुरूप प्रदेश देश का प्रथम पंक्ति का राज्य बन सकता है, लेकिन आज थोड़ी निराशा होती है कि छत्तीसगढ़ में विकास यहां तक नहीं पहुंचा है.

उन्होंने कहा कि राज्य का 20वां साल मील का पत्थर साबित हो सकता है, सभी को बैठकर विचार करना चाहिए कि किस तरह के विकास हुए हैं और किस तरह की गलतियां हुई है, जिसके बाद छत्तीसगढ़ को उसकी संभावनाओं के अनुरूप देश का पहला राज्य बनाना है ये हम सभी का उद्देश्य होना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details