छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब गर्भवती महिलाएं भी लगवा सकेंगी कोरोना वैक्सीन, जानिए एक्सपर्ट्स का क्या है कहना - कोरोना वायरस

कोरोना वायरस (corona virus) की थमती रफ्तार के बीच सरकार लगातार वैक्सीनेशन (corona vaccination) को बढ़ाने पर जोर दे रही है. इस बीच केंद्र सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया कि गर्भवती महिलाओं (pregnant women) और उनकी कोख में पल रहे बच्‍चे के लिए ये वैक्सीन बिल्‍कुल सुरक्ष‍ित है. प्रेगनेंसी की किसी भी स्‍टेज में महिलाएं वैक्‍सीन (corona vaccine to pregnant women) ले सकती हैं. केंद्र की इस मंजूरी के बाद भी कुछ गर्भवती महिलाओं को इस विषय पर कई तरह की शंकाएं हैं, जिसको लेकर ETV भारत ने अंबेडकर अस्पताल, रायपुर (Ambedkar Hospital Raipur) की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर ज्योति जायसवाल (Pediatric doctor Jyoti Jaiswal) से जाना कि गर्भवती महिलाओं को वैक्सीनेशन के लिए किस तरह की सावधानियां बरतनी हैं.

conversation-with-pediatric-doctor-jyoti-jaiswal-on-getting-covid-vaccine-to-pregnant-womens
अब गर्भवती महिलाएं भी लगवा सकेंगी कोरोना वैक्सीन

By

Published : Jul 5, 2021, 10:15 PM IST

Updated : Jul 5, 2021, 10:42 PM IST

रायपुर:देश में कोरोना टीकाकरण (corona vaccination) का तीसरा चरण जारी है. केंद्र सरकार ने अब गर्भवती महिलाओं को भी टीकाकरण (corona vaccine to pregnant women) में शामिल करने का फैसला लेते हुए निर्देश जारी किए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने एक तथ्य-पत्र तैयार किया है. राज्यों को जारी दिशा निर्देश में टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मचारियों को गर्भवती महिलाओं के टीके में क्या-क्या सावधानियां बरतनी हैं, उसकी पूरी जानकारी दी गई है. इस बारे में ETV भारत ने अंबेडकर अस्पताल, रायपुर (Ambedkar Hospital Raipur) की स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर ज्योति जायसवाल (Pediatric doctor Jyoti Jaiswal) से जाना कि, गर्भवती महिलाओं को वैक्सीनेशन के लिए किस तरह की सावधानियां बरतनी हैं.

अब गर्भवती महिलाएं भी लगवा सकेंगी कोरोना वैक्सीन

गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक, स्त्री रोग विशेषज्ञ से जानिए सुरक्षा के ये खास उपाय

सवाल: प्रेगनेंसी के दौरान क्या वैक्सीन लगवाना सुरक्षित है ?

जवाब: इसके पहले भी फेडरेशन ऑफ गाइनेकोलॉजिस्ट ने इसके लिए सहमति जताई थी कि प्रेगनेंट महिलाओं को भी टीका लगाया जा सकता है. वैक्सीन सुरक्षित है. लेकिन सरकार ने इसकी गाइडलाइन नहीं जारी की थी. यह सिर्फ एक साइंटिफिक सलाह थी. लेकिन अब गाइडलाइन जारी हो गई है कि लैक्टेटिंग वूमन यानी स्तनपान कराने वाली महिलाएं और गर्भवती को टीका लगाया जा सकता है. गर्भावस्था इम्यूनो कॉम्प्रोमाइज स्टेट होती है. बच्चों की देखभाल अच्छे से हो और इसके लिए इम्यूनोजेनिक रिएक्शन ना हो इसको लेकर बॉडी एडॉप्ट करती है कि बॉडी में कोई रिएक्शन ना हो. इसलिए गर्भवती को सुरक्षा की ज्यादा जरूरत होती है. अदर वाइज बाकी चीज़ें सब एक समान ही होती हैं. दूसरे कोविड-19 पेशेंट के जैसे ही लेकिन रेस्पिरेट्री इलनेस के लिए थोड़ी सेंसटिविटी इन महिलाओं की बढ़ती है इसलिए इनको वैक्सीनेशन जरूर कराना चाहिए.

कोरोना की नई लहर बच्चों के लिए है खतरनाक, डॉक्टर से जानिए कैसे करें बचाव

सवाल: वैक्सीन लगने से पहले प्रेगनेंट महिलाओं को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए ?

जवाब: वैक्सीनेशन से पहले प्रेगनेंट महिलाओं को कुछ विशेष तैयारी की जरूरत नहीं रहती है. जैसे एक आम व्यक्ति वैक्सीन लेने जाता है, वैसे ही जिन महिलाओं को भी वैक्सीन लगाना है, वो लगवा सकती है. अपने हेल्थ का ख्याल रखना प्रेगनेंट महिलाओं को जरूरी है. अच्छे खान-पान और योग व्यायाम की जरूरत है. अपने आप को स्वस्थ रखने की जरूरत जो हर गर्भवती महिलाओं को होती है, जो हम वर्षों से जानते हैं उसका ध्यान उनको जरूर रखना है. अलग से वैक्सीन लगाने के लिए किसी प्रिपरेशन की जरूरत नहीं है.

विशेषज्ञ डॉक्टर ज्योति जायसवाल ने कहा कि वैक्सीन का पहला डोज लगने के बाद वैक्सीन के जो माइनर इफेक्ट होते हैं, वो सबको हो रहा है. 1-3 दिन में कई बार माइनर इफेक्ट होते हैं वैक्सीन के या उसके रिएक्टिविटी के साइन होते हैं. वह आपको देखने को मिल सकते हैं. हालांकि सीवियर इफेक्ट जो है वह बहुत ही रेयर है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद किसी को कोई परेशानी नहीं आएगी, लेकिन वह सामान्य रिएक्शन ही आएंगे किसी को हल्का फीवर हो सकता है,किसी को ठंड लग सकती है, किसी को सर दर्द दे सकता है, वीकनेस लग सकती है.

Last Updated : Jul 5, 2021, 10:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details