रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कटोरा तालाब स्थित कबीर पंथ के संत श्री प्रकाशमुनि साहेब के मकान के ऊपर अवैध निर्माण का मामला शनिवार की देर शाम गर्मा गया. संत श्री ने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी कि एक कांग्रेसी नेता उनके घर व आश्रम के ऊपर पीछे की गली में अवैध निर्माण करवा रहे हैं. इसे रोकने की कोशिश किए जाने पर अभद्रता की जा रही है. संत श्री की फेसबुक पोस्ट पर राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों में हड़कंप मच गया. देखते ही देखते उनके अनुयायी देर रात तक बड़ी संख्या में कटोरा तालाब स्थित मकान में एकत्र हो गए.
सिविल लाइन थाने में की गई शिकायत
पूरा मामला कबीर पंथ के प्रमुख संत श्री गुरु प्रकाशमुनि नाम साहेब के मकान और कबीरपंथी आश्रम के ऊपर अवैध निर्माण कराने का है. मामले की सिविल लाइन थाने में शिकायत की गई थी. शिकायत में केवल अवैध निर्माण की बात कही गई है. कबीर पंथ को काफी शांत समाज के रूप में जाना जाता है. अपने सर्वोच्च संत के घर और आश्रम की छत में अवैध निर्माण होने और कुछ लोगों के साथ अभद्रता किए जाने की जानकारी मिलने के बाद कबीर पंथ के अनुयाई आक्रोशित हो गए. समाज के लोग एकजुट होकर शांतिपूर्वक अवैध कब्जे को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे.