रायपुर: नगर निगम और स्मार्ट सिटी महिलाओं के लिए बाजारों में पिंक टॉयलेट बनवाने जा रहा है. पिंक टॉयलेट का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है. नगर निगम महापौर एजाज ढेबर के वार्ड में बन रहे पिंक टॉयलेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष का आरोप है कि नगर निगम टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और निगम के नियमों का पालन करते हुए निर्माण कार्य नहीं कर रहा है.
भाजपा पार्षद मृत्युंजय दुबे का कहना है कि निर्माण कार्य टाउन एंड कंट्री प्लानिंग और नगर निगम के नियमों के अनुसार होता है. निर्माण कार्य से पहले ये देखना भी जरूरी होता है कि जन सुविधा को इससे किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचे. उन्होंने कहा कि पिंक टॉयलेट का निर्माण करने से पहले ये देखना चाहिए था कि इससे आवागमन में परेशानी न हो.
पिंक टॉयलेट को लेकर विवाद
मृत्युंजय दुबे ने कहा कि हर गली मोहल्लों में सार्वजनिक स्थानों पर शौचालय और पिंक टॉयलेट की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ऐसी कई जगह है, जहां बड़े लोगों का कब्जा है. उन कब्जों को खाली कराकर शौचालय और पिंक टॉयलेट का निर्माण क्यों नहीं कराया जाता है. उन्होंने कहा कि अगर हर निर्माण कार्य के लिए सड़क पर अतिक्रमण कर सुविधा दी जाएगी तो यातायात बाधित होने की समस्या उतपन्न होगी.