छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति की नियुक्ति को लेकर छिड़ा विवाद

कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में नव नियुक्त कुलपति बलदेव भाई शर्मा को लेकर राज्य सरकार और राज भवन के बीच विवाद की स्थिति बन गई है. एनएसयूआई कार्यकर्ता और छात्र पद भार ग्रहण करने पहुंचे कुलपति को प्रशासनिक खंड में प्रवेश करने से रोका जा रहा है.

By

Published : Mar 5, 2020, 9:41 AM IST

Updated : Mar 5, 2020, 12:20 PM IST

Controversy over appointment of vice chancellor
कुलपति की नियुक्ति को लेकर विवाद

रायपुर:कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार और राज भवन के बीच विवाद बढ़ गया है. संघ विचारधारा से जुड़े बलदेव भाई शर्मा को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए जाने को लेकर राज्य सरकार ने बुधवार को हाईकोर्ट में बताया कि कुलपति के चयन के लिए पिछले साल 9 अप्रैल 2019 को जारी किया गया विज्ञापन रद्द कर दिया गया है.

इधर, मंगलवार को कुलाधिपति अनुसुइया उइके ने बलदेव भाई शर्मा के नियुक्ति आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है. अब राज्यपाल के हस्ताक्षर को लेकर विवाद हो गया है. नियुक्ति आदेश पर राज्यपाल के सचिव या अपर सचिव के हस्ताक्षर किए जाते हैं. राजभवन का कहना है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में पूर्व राज्यपाल द्वारा कुलपति के नियुक्ति पर हस्ताक्षर हो चुका है. अब शर्मा के कार्यभार को लेकर संशय है.

वहीं ऐसी चर्चा भी है कि छत्तीसगढ़ सरकार कुलाधिपति के अधिकार को कम करने की तैयारी में जुटी हुई है. आने वाले दिनों में विधानसभा सत्र के दौरान संशोधित विधेयक में अध्यादेश लाया जा सकता है. वहीं सरकार द्वारा ऐसा किए जाने पर राज्य सरकार और राजभवन के बीच विवाद की स्थिति और बढ़ सकती है. बता दें, इससे पहले भी इसी विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति को लेकर विवाद सामने आया था.

कुलपति की नियुक्ति को लेकर एनएसयूआई विरोध कर रहा है. कुलपति बलदेव शर्मा पद प्रभार ग्रहण करने पहुंचे हुए है. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने परिसर के गेट पर हंगामा खड़ा कर दिया है. कार्यकर्ताओं और विश्वविद्यालय के कुछ छात्र कुलपति को प्रशासनिक खंड में प्रवेश करने से रोका जा रहा है.

Last Updated : Mar 5, 2020, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details