रायपुर:कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में कुलपति नियुक्ति को लेकर राज्य सरकार और राज भवन के बीच विवाद बढ़ गया है. संघ विचारधारा से जुड़े बलदेव भाई शर्मा को कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बनाए जाने को लेकर राज्य सरकार ने बुधवार को हाईकोर्ट में बताया कि कुलपति के चयन के लिए पिछले साल 9 अप्रैल 2019 को जारी किया गया विज्ञापन रद्द कर दिया गया है.
इधर, मंगलवार को कुलाधिपति अनुसुइया उइके ने बलदेव भाई शर्मा के नियुक्ति आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है. अब राज्यपाल के हस्ताक्षर को लेकर विवाद हो गया है. नियुक्ति आदेश पर राज्यपाल के सचिव या अपर सचिव के हस्ताक्षर किए जाते हैं. राजभवन का कहना है कि इससे पहले छत्तीसगढ़ में पूर्व राज्यपाल द्वारा कुलपति के नियुक्ति पर हस्ताक्षर हो चुका है. अब शर्मा के कार्यभार को लेकर संशय है.