छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिगरेट पीने से मना करने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार ने सिगरेट पीने से मना किया. जिसको लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया. मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचा. जहां पर पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है.

सिगरेट पीने से मना करने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
सिगरेट पीने को लेकर दो पक्षों में विवाद

By

Published : Jan 29, 2021, 10:35 PM IST

रायपुरःगुढ़ियारी थाना क्षेत्र में 18 जनवरी को सिगरेट पीकर धुंआ छोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. प्रार्थी को न्याय दिलाने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गुढ़ियारी थाने का घेराव किया.

सिगरेट पीने से मना करने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
घर में घुसकर की गई मारपीटआम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने आए परिवार ने सिगरेट पीने से मना किया. जिसको लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. साथ ही घर में घुसकर उन पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमें दो महिलाओं के साथ ही एक लड़के को गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. आम आदमी पार्टी के नेता उत्तम जायसवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को गुढ़ियारी पुलिस थाने का घेराव किया गया. उत्तम जायसवाल ने बताया कि पुलिस विधि सम्मत कार्रवाई नहीं कर रही है, जो कि गलत है. मामले में FIR हो चुकी है. बावजूद इसके आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.पढ़ें-आपसी रंजिश: महिला से मारपीट करने और घर जलाने का आरोप

पुरानी रंजिश बना विवाद का कारण

आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. पूरे मामले को लेकर गुढ़ियारी थाना प्रभारी रवि तिवारी ने बताया कि 18 जनवरी की घटना है. जहां दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ था. जानकारी में पता चला कि पुरानी रंजिश के चलते यह विवाद हुआ था. घर आने बाद दोनों पक्षों में फिर विवाद हुआ दोनों का घर आमने-सामने है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details