रायपुरःगुढ़ियारी थाना क्षेत्र में 18 जनवरी को सिगरेट पीकर धुंआ छोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था. प्रार्थी को न्याय दिलाने और अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को गुढ़ियारी थाने का घेराव किया.
सिगरेट पीने से मना करने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
शादी समारोह में शामिल होने आए परिवार ने सिगरेट पीने से मना किया. जिसको लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गया. मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचा. जहां पर पुलिस ने मामले की जानकारी लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है.
सिगरेट पीने को लेकर दो पक्षों में विवाद
पुरानी रंजिश बना विवाद का कारण
आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है. पूरे मामले को लेकर गुढ़ियारी थाना प्रभारी रवि तिवारी ने बताया कि 18 जनवरी की घटना है. जहां दो पक्षों में आपसी विवाद हुआ था. जानकारी में पता चला कि पुरानी रंजिश के चलते यह विवाद हुआ था. घर आने बाद दोनों पक्षों में फिर विवाद हुआ दोनों का घर आमने-सामने है.