छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नहीं भुलाया जा सकता संविधान निर्माण में छत्तीसगढ़ के माटीपुत्रों का योगदान - संविधान सभा में छत्तीसगढ़

26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ. संविधान के निर्माण में देशभर की महान विभूतियों ने अपना योगदान दिया. छत्तीसगढ़ के माटीपुत्रों ने भी खास भूमिका निभाई. आप भी रू-ब-रू होइए.

contribution-of-chhattisgarh-famous-people-in-indian-constitution-making
भारत का संविधान

By

Published : Jan 25, 2021, 5:30 PM IST

Updated : Jan 25, 2021, 5:48 PM IST

रायपुर : 26 जनवरी 1950 को भारतीय संविधान लागू हुआ. बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को संविधान निर्माता कहा जाता है. छत्तीसगढ़ के माटीपुत्रों ने भी संविधान को तैयार कराने में अहम भूमिका निभाई थी. जिनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर हम उन्हीं महान विभूतियों को नमन कर रहे हैं.

संविधान निर्माण में अहम भूमिका

छत्तीसगढ़ से संविधान निर्माण परिषद में पंडित रविशंकर शुक्ल, डॉक्टर छेदीलाल बैरिस्टर, घनश्याम सिंह शुक्ल, राजघराने से रघुराज सिंहदेव समेत कई अन्य लोगोंकी अहम भूमिका रही. छत्तीसगढ़ की रियासती जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए पं. किशोरी मोहन त्रिपाठी, कांकेर के रामप्रसाद पोटाई निर्वाचित किए गए.

पंडित रविशंकर शुक्ल

  • संविधान सभा के सदस्य, मध्य प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री रहे पंडित रविशंकर शुक्ल का जन्म सागर में हुआ था.
  • छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित बूढ़ापारा में उनका घर आज भी है. पंडित रविशंकर शुक्ल के नाम पर प्रदेश में विश्वविद्यालय भी है.
    पंडित रविशंकर शुक्ल
  • माध्यमिक शिक्षा पूरी करके पं. रविशंकर शुक्ल राजनांदगांव चले गए थे.
  • रायपुर में शुक्ल ने विद्या मंदिर योजना चलाकर यहां कई पाठशालाओं की स्थापना की थी.
  • सरायपाली में भी सूखा राहत कार्य का निरीक्षण किया था.
  • 'छत्तीसगढ़' सेंट्रल प्रोविंस और बरार ब्रिटिश शासन का एक प्रांत था. यह प्रांत मध्य भारत के उन राज्यों से बना था, जिन्हें अंग्रेजों ने मराठों एवं मुगलों से जीता था. इस प्रांत की राजधानी नागपुर थी.

बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल

बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल
  • बैरिस्टर छेदीलाल का जन्म 1886 में बिलासपुर के अकलतरा में हुआ.
  • इनके पिता ठाकुर पचकोड़ सिंह थे.
  • बिलासपुर अंचल में जागृति के लिए रामलीला मंच से राष्ट्रीय रामायण का अभिनव प्रयोग किया.
  • बैरिस्टर छेदीलाल ने ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई पूरी की थी.
  • 1932 ई. में असहयोग आंदोलन में भाग लेने के कारण 2500 रुपये अर्थदण्ड भी चुकाना पड़ा था.
  • वे 1946 में संविधान सभा के सदस्य भी रहे.
  • संविधान सभा के सदस्य के तौर पर इनकी अहम भूमिका की वजह हिन्दी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत पर इनकी पकड़ थी.

रामप्रसाद पोटाई

रामप्रसाद पोटाई
  • कांकेर के गांव कन्हारपुरी के रहने वाले रामप्रसाद पोटाई संविधान सभा के सदस्य थे.
  • उन्हें रियासत के प्रतिनिधि के तौर पर चुना गया था.
  • उन्होंने अनुसूचित जाति और जनजाति के लिए संविधान में आवाज उठाई थी.
  • 1950 में वे कांग्रेस की ओर से सांसद मनोनीत हुए थे.
  • वे भानुप्रतापपुर के विधायक भी रहे.
  • कैबिनेट मिशन योजना के अंतर्गत भारतीय समस्या के निराकरण के लिए भी चुने गए थे.
  • रामप्रसाद पोटाई के साथ किशोरी मोहन त्रिपाठी ने मध्य प्रांत की रियासतों के विलीनीकरण की मांग 'मेमोरेंडम' सरदार पटेल को सौंपा था.

घनश्याम सिंह गुप्ता

घनश्याम गुप्त
  • घनश्याम सिंह गुप्ता का जन्म 22 दिसंबर 1885 में दुर्ग में हुआ.
  • घनश्याम ने 1906 में जबलपुर के राबर्टसन कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की. उन्हें गोल्ड मेडल से भी सम्मानित किया गया.
  • 1908 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई पूरी की थी.
  • संविधान सभा के सदस्य घनश्याम सिंह गुप्ता ने राष्ट्रीय आंदोलन में राजनीतिक सेवाओं के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में भी योगदान दिया.
  • जंगल सत्याग्रह के दौरान वे 50 रुपये जुर्माना देकर 6 महीने की सजा काटकर जेल से मुक्त हुए थे.
  • नवम्बर 1933 में जब गांधी जी दुर्ग दौरे पर आए तो घनश्याम सिंह गुप्ता के निवास का भी रुख किया था.
  • संविधान सभा के सदस्य के तौर पर उन्होंने संविधान की हिन्दी शब्दावली पर अहम योगदान दिया था.

पंडित किशोरी मोहन त्रिपाठी

पंडित किशोरी मोहन त्रिपाठी
  • रायगढ़ निवासी पं. किशोरी मोहन त्रिपाठी भी भारतीय संविधान सभा के सदस्य थे.
  • इनका जन्म 8 नवंबर 1912 को तत्कालीन सारंगढ़ रियासत के एक छोटे से गांव सरिया में एक शिक्षक परिवार में हुआ था.
  • वे संविधान सभा की ड्रॉफ्टिंग कमेटी के भी सदस्य थे.
  • बालश्रम को रोकने और गांधी के ग्राम स्वराज के अनुरूप पंचायती राज स्थापना जैसे विषयों को शामिल करने में पं. किशोरी मोहन त्रिपाठी की अहम भूमिका रही है.
  • संविधान की मूल प्रति में संविधान सभा के अन्य सदस्यों के हस्ताक्षर के साथ पं. किशोरी मोहन त्रिपाठी के भी हस्ताक्षर हैं.
  • 1950 में जब वे सांसद बने तब वे 37 साल के थे. उस वक्त वे सबसे युवा सांसदों में से एक थे.

महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव

महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव
  • महाराजा रामानुज प्रताप सिंह सिंहदेव का जन्म 1901 में हुआ था.
  • उनके पिता का नाम शिवमंगल सिंहदेव और माता का नाम रानी नेपाल कुंवर था.
  • देश में उपलब्ध प्रकृतिक संसाधनों के दोहन और कारखाना क्षेत्र के श्रमिकों के प्रति वे संवेदनशील थे.
  • कोरिया में इन्होंने 1928 में कोयला खदान खरसिया और चिरमिरी का प्रारंभ किया.
  • 1941 में उन्होंने कक्षा 8वी तक के बच्चो के लिए मध्यान्ह अल्पाहार में गुड़-चना देना शुरू कराया था.
  • 1946 में पहली बार पंचायती राज्य कोरिया में लागू हुआ.
  • छत्तीसगढ़ शासन के श्रम विभाग द्वारा श्रम के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसी व्यक्ति या संस्था को महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव स्मृति श्रम यशस्वी पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है.
Last Updated : Jan 25, 2021, 5:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details