रायपुर : अभनपुर के घोट से सोंठ गांव तक की निर्माणाधीन सड़क की वजह से रहवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस 2 किलोमीटर तक के सड़क का कार्य अगस्त तक पूरा किया जाना था, लेकिन अभी तक इस का काम अधूरा है.
ठेकेदार ने तय समय के बाद भी पूरा नहीं किया सड़क का निर्माण, लोग परेशान - अभनपुर के घोट से सोंठ गांव
ठेकदार ने तय समय के बाद भी सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
![ठेकेदार ने तय समय के बाद भी पूरा नहीं किया सड़क का निर्माण, लोग परेशान](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5020489-thumbnail-3x2-img.jpg)
लोक निर्माण विभाग ने सड़क बनाने का ठेका रायपुर के महीप कंट्रक्शन को दिया था. 179.24 लाख की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण कार्य 8 फरवरी 2019 से शुरू हुआ था. जिसे 7 अगस्त 2019 तक पूरा किया जाना था, लेकिन समय पूरा होने के बाद भी ठेकेदार ने काम पूरा नहीं किया है.
सोंठ गांव की शुरुआत में ही पुल का निर्माण किया गया है. जिसके आस-पास निर्माण के दौरान गड्ढ़ें बन गए है, बारिश होने पर इन गड्ढ़ों में पानी भर जाने से बीमारियां फैलने लगती है. वही गड्ढ़ें की वजह से आय दिन इस रास्ते पर हादसे होते हैं जिससे लोगों की परेशानी बढ़ती जा रही है.