छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिजली कंपनी के संविदाकर्मियों ने रायपुर में किया कार्यालय का घेराव

रायपुर में विद्युत विभाग के संविदाकर्मी कर्मचारियों ने कार्यालय का घेराव किया. वह दक्षता परीक्षा स्थगित किए जाने से नाराज हैं

बिजली कंपनी के संविदाकर्मियों का प्रदर्शन
बिजली कंपनी के संविदाकर्मियों का प्रदर्शन

By

Published : Mar 10, 2022, 10:15 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में लाइन परिचारक के पद पर कार्यरत संविदाकर्मियों ने एक बार फिर सड़क पर उतरकर अनिश्चितकालीन आंदोलन की राह पकड़ ली है. लाइन मैन भर्ती में कम्पनी प्रबंधन द्वारा 21 से 26 फरवरी 2022 तक आयोजित होने वाले दस्तावेज सत्यापन एवं शारिरिक दक्षता परीक्षा स्थगित किए जाने से संविदाकर्मियों में खासी नाराज़गी देखने को मिली. संविदाकर्मी अपने नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं. लेकिन पावर कंपनी की वादाखिलाफी का खामियाजा बिजली विभाग में काम करने वाले इन संविदाकर्मियों को भुगतना पड़ रहा है. गुरुवार को डंगनिया स्थित पावर कंपनी के मुख्यालय का घेराव कर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.

संविदाकर्मियों को पावर कम्पनी प्रबंधन ने नई भर्ती में बोनस अंक देकर नवम्बर 2021 तक नियमित करने का आश्वासन दिया था. किंतु नई भर्ती की प्रक्रिया बार-बार स्थगित की जा रही है. जिससे विद्युत कम्पनी में कार्यरत संविदाकर्मियों में नाराज़गी देखी जा रही है. गुरुवार को संविदाकर्मियों ने अपने नियमितीकरण सहित अन्य मांगों को लेकर विद्युत सेवा भवन डंगनिया का घेराव किया. जिसमें छत्तीसगढ़ के सैंकड़ों विद्युत संविदाकर्मियों ने नारेबाजी कर गुस्सा व्यक्त किया.

रायपुर में विद्युत सेवा भवन का घेराव करेंगे संविदाकर्मी

संविदाकर्मियों का कहना है कि यदि उनका नियमितिकरण होता है तो भविष्य सुरक्षित रहेगा. जिससे समस्त संविदाकर्मी उत्साह एवं जिम्मेदारी से अपने कार्यों का निर्वहन कर सकेंगें . संविदा कर्मियों में वर्तमान में भय है कि अगर शारीरिक दक्षता परीक्षा से पहले उनके साथ दुर्घटना हो जाती है तो उनका क्या होगा. क्योंकि बिना पोल चढ़े नई भर्ती में नियुक्ति नहीं दिया जाएगा. ऐसे विषम परिस्थितियों में संविदाकर्मी अपनी सामाजिक सुरक्षा चाहते हैं और पहले नियमित नियुक्ति सुनिश्चित करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details