रायपुर: प्रदेश भर के सभी जिलों में 16 जनवरी से 19 जनवरी तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद प्रदेश स्तर पर 54 विभागों में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी प्रदेश स्तर पर 20 जनवरी को प्रदर्शन करेंगे.
10 दिनों के अंदर नियमितीकरण का वादा किया था:सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ का कहना है कि कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद 10 दिनों के अंदर नियमितीकरण का वादा किया था. लेकिन सरकार के 4 साल बीतने के बाद भी सरकार ने संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया है. जिसके कारण संविदा कर्मचारियों में आक्रोश और नाराजगी देखने को मिल रही है. सरकार संविदा कर्मचारियों को 30 जनवरी तक नियमित नहीं करती है. तो अनिश्चितकालीन आंदोलन करेंगे.
प्रदेश में कर्मचारियों की संख्या 45 हजार के करीब:संविदा में काम करने वाले प्रदेश भर में कर्मचारियों की संख्या लगभग 45 हजार है. जो प्रदेश भर के 56 विभागों में पिछले कई वर्षों से संविदा में काम कर रहे हैं. कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व इन्हें 10 दिनों में नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार की वादाखिलाफी को लेकर प्रदेश भर के संविदा कर्मचारी सड़क पर उतरकर लड़ाई लड़ने को मजबूर है. संविदा पर काम करने वाले कर्मचारी प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग, जल संसाधन विभाग, कलेक्ट्रेट कार्यालय, मंत्रालय पीडब्ल्यूडी विभाग, वन विभाग, शिक्षा विभाग जैसे तमाम विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.