रायपुरः प्रदेश की राजधानी रायपुर में विद्युत संविदा कर्मचारी संघ अपनी 3 सूत्रीय मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. इन संविदा कर्मचारियों का कहना है कि जब तक इनकी 3 सूत्रीय मांग सरकार के द्वारा पूरी नहीं की जाती तब तक संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर रहेंगे. संविदा कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनका नियमितीकरण नहीं होगा तब तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि विद्युत दुर्घटना में शहीद हुए संविदा कर्मियों को उचित मुआवजा, उनके परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति, दुर्घटनाओं में स्थाई एवं अस्थाई अपंगता के शिकार विद्युत संविदा कर्मियों को उचित मुआवजा राशि प्रदान किया जाए. संविदा कर्मचारियों के धरना स्थल पर शुक्रवार को जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी पहुंचे थे और उन्होंने भी संविदा कर्मचारियों के इस हड़ताल का समर्थन किया है.
अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी - Contract employees
रायपुर में अपनी 3 सूत्रीय मांगों को लेकर बिजली विभाग के संविदा कर्मचारी अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले गए हैं. उनका कहना है विभाग उनका शोषण कर रहा है. हादसाग्रस्त होने पर मुआवजा तक नहीं दिया जाता. मानदेय भी बहुत कम दिया जा रहा है. अब उनके हड़ताल पर चले जाने से विभाग में मीटर रीडिंंग और दूसरे कार्य प्रभावित होंगे.
अमित जोगी ने कहा नौजवान को संविदा नहीं, सम्मान चाहिएः
राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर जेसीसीजे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी भी इन संविदा कर्मचारियों के हड़ताल का समर्थन किया. अमित जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़िया नौजवान को संविदा नहीं, सम्मान चाहिए. अमित जोगी अपने किसी काम से बूढ़ा तालाब धरना स्थल के पास से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर प्रदर्शन कर रहे इन संविदा कर्मचारियों पर पड़ी. इसके बाद वह रुक कर वहां उनके पास मिलने चले गए थे. राजधानी के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर विद्युत विभाग में काम करने वाले संविदा कर्मचारियों ने 3 सूत्रीय मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया है. संविदा कर्मचारी गुरुवार को राजधानी में मुंडन कार्यक्रम आयोजित करके अपना विरोध जताया था.