रायपुर:रायपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी है. नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के पहले दिन 30 दिसंबर से लेकर 2 जनवरी तक जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और पंच के 6691 पदों के विरूध्द 2985 पदों के लिए 3737 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए हैं.
जिले में 3706 पद ऐसे हैं, जिनके लिए अभी तक कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 6 जनवरी है.