रायपुर: कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने शहर के कई इलाकों में कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इनमें गुढियारी के कुछ एरिया और कृष्णापुरी और देवपुरी का इलाका शामिल है. इन इलाकों में दुकानें, ऑफिस और अन्य प्रतिष्ठानों को बंद किया गया है. मेडिकल और इमरजेंसी सेवा को छोड़कर अन्य कारणों बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा.
राजनांदगांव: गुड़ाखू लाइन और ममता नगर कंटेनमेंट जोन घोषित
राजधानी रायपुर में बढ़ा कोरोना का ग्राफ
राजधानी से लगे धरसींवा क्षेत्र के धनेली गांव को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इससे पहले प्रशासन ने चंगोराभाटा, कबीरनगर के कुछ इलाकों को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. पिछले कुछ दिनों से रायपुर में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से फैला है. शहर के कई इलाकों में एक साथ बड़ी तादाद में कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं. हालात को देखते हुए कलेक्टर ने पूरे जिले में पहले ही धारा 144 लागू कर दी है.