छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी रायपुर के कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित - कोविड सेंटर

रायपुर में लगातार कोरोना संक्रमण फैल रहा है. प्रशासन भी अलर्ट है. कई इलाकों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

Corona infection in Raipur
रायपुर के कई इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित

By

Published : Mar 27, 2021, 8:03 PM IST

रायपुर: कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रायपुर जिला प्रशासन ने शहर के कई इलाकों में कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. इनमें गुढियारी के कुछ एरिया और कृष्णापुरी और देवपुरी का इलाका शामिल है. इन इलाकों में दुकानें, ऑफिस और अन्य प्रतिष्ठानों को बंद किया गया है. मेडिकल और इमरजेंसी सेवा को छोड़कर अन्य कारणों बाहर निकलना प्रतिबंधित रहेगा.

राजनांदगांव: गुड़ाखू लाइन और ममता नगर कंटेनमेंट जोन घोषित

राजधानी रायपुर में बढ़ा कोरोना का ग्राफ

राजधानी से लगे धरसींवा क्षेत्र के धनेली गांव को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इससे पहले प्रशासन ने चंगोराभाटा, कबीरनगर के कुछ इलाकों को पहले ही कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. पिछले कुछ दिनों से रायपुर में कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से फैला है. शहर के कई इलाकों में एक साथ बड़ी तादाद में कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं. हालात को देखते हुए कलेक्टर ने पूरे जिले में पहले ही धारा 144 लागू कर दी है.

सार्वजनिक होली मनाने पर रोक

प्रशासन ने होली के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है. सभी तरह के सांस्कृतिक गतिविधियों पर अगले आदेश तक रोक रहेगी. बिना मास्क के बाहर निकलने पर 500 रुपए तक का जुर्माना वसूला जा रहा है.

तेज गेंदबाज से भी ज्यादा फेंकते हैं पीएम: सीएम बघेल

रायपुर में कोरोना के हालात

  • रायपुर जिले में शुक्रवार को 689 नए कोरोना मरीज मिले थे.
  • कुल संक्रमितों की संख्या 60 हजार से अधिक हो गई है.
  • इनमें से 4139 एक्टिव मरीज हैं.
  • शुक्रवार को राजधानी में 9 मरीजों की मौत हुई है.
  • जिले में कोरोना से 870 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details