रायपुर : राज्य सरकार के लोक निर्माण विभाग ने पिछले वित्तीय वर्ष 2019-20 में 2439 करोड़ रुपये की लागत से 554 महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण पूरा कर लिया गया. लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने बताया कि प्रदेश में लाॅकडाउन के पहले जिलों के प्रवास के दौरान विभागीय समीक्षा बैठकों में अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यो को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश देते रहे. निर्देशों का पालन करते हुए लोक निर्माण विभाग ने मार्च 2020 तक महत्वपूर्ण भवनों का काम पूरा किया गया है.
554 महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण पूरा, 2439 करोड़ की लागत से हुए तैयार: ताम्रध्वज साहू - raipur news
2439 करोड़ रुपये की लागत से 554 महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण पूरा कर लिया गया है.
पूरे हो चुके भवनों में चार मेडिकल काॅलेज जिसकी लागत 831 करोड़ रुपये है. वहीं आठ कम्पोजिट भवन की लागत 149 करोड़ रुपये, 14 पाॅलिटेक्निक भवन लागत 131 करोड़ रुपये, 36 आईटीआई भवन लागत 87 करोड़ रुपये, 23 लाईवलीहुड काॅलेज की लागत 66 करोड़ रुपये और चार ट्रांजिट हाॅस्टल लागत 14 करोड़ रुपये शामिल है.
भवन की लागत
इसी तरह पांच सर्किट हाउस की लागत 22 करोड़ रुपये, 14 रेस्ट हाउस की लागत 15 करोड़ रुपये, 18 महाविद्यालय लागत 44 करोड़ रुपये और 32 करोड़ रुपये की लागत से आठ स्थानों पर 40 नग जीएडी आवास गृहों सहित 242 करोड़ रुपये की लागत से स्कूल शिक्षा विभाग के 298 कार्य, 423 करोड़ रुपये की लागत से, आदिम जाति कल्याण विभाग के 110 कार्य और 365 करोड़ रुपये की लागत से 12 अन्य महत्वपूर्ण भवनों का निर्माण किया गया.