रायपुर:ढाई करोड़ की लागत से राजधानी में करीब 40 जगहों पर एसी बस स्टॉप बनाए जा रहे हैं. जिसमें से कुछ जगहों पर काम शुरू हो चुका है.
ढाई करोड़ की लागत से राजधानी में बनाए जा रहे एसी बस स्टॉप आम यात्रियों के साथ दिव्यांगों के लिए भी नए बस स्टॉप में काफी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है. स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट के तहत हो रहे बस स्टॉप के निर्माण से यात्रियों को काफी सुविधा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
पढ़ें- LIVE: किसान पदयात्रा को मिली आगे जाने की अनुमति
एसी बस स्टॉपेज की सुविधाएं
- इस स्टॉप में बस की टाइमिंग का पता लोगों को पहले से चल जाएगा.
- बस के आने-जाने के पहले अनाउंसमेंट भी होगा.
- बस स्टॉप में वाटर एटीएम, बायो टॉयलेट जैसी सुविधाएं लोगों को मिलेगी.
- वहीं दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए इसमें रैंप बनवाए जा रहे हैं शहर में अब तक ऐसा बस स्टॉप नहीं बनाया गया है.