रायपुर:आमानाका थाना के टाटीबंध चौक पर शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. टाटीबंध चौक के पास ट्रक ने बाइक सवार आरक्षक को कुचल दिया. इसमें एक आरक्षक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरक्षक दुर्ग का रहने वाला है और वह दुर्ग से रायपुर आ रहा था.
एम्स में इलाज के दौरान आरक्षक की मौत हो गई है. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल, ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक मृत आरक्षक का नाम रामचंद्र साहू है, जो किसी काम से दुर्ग से रायपुर आ रहा था. पुलिस मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.