छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: सड़क हादसे में आरक्षक की मौत, ट्रक चालक फरार - रायपुर सड़क हादसा

रायपुर के आमानाका थाना के टाटीबंध चौक पर भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें एक आरक्षक की मौत हो गई. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है.

constable died in road accident in raipur
सड़क हादसे में आरक्षक की मौत

By

Published : Nov 7, 2020, 6:10 PM IST

रायपुर:आमानाका थाना के टाटीबंध चौक पर शनिवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. टाटीबंध चौक के पास ट्रक ने बाइक सवार आरक्षक को कुचल दिया. इसमें एक आरक्षक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आरक्षक दुर्ग का रहने वाला है और वह दुर्ग से रायपुर आ रहा था.

एम्स में इलाज के दौरान आरक्षक की मौत हो गई है. हादसे के बाद पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल, ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक मृत आरक्षक का नाम रामचंद्र साहू है, जो किसी काम से दुर्ग से रायपुर आ रहा था. पुलिस मामला दर्ज कर फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

ट्रक की टक्कर से सफाई कर्मी की मौत, गुस्साए लोगों ने थाने में किया हंगामा

कुछ दिन पहले हुई थी एक युवक की मौत

गुरुवार को टाटीबंध के इसी जगह पर रायपुर से भिलाई जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी. इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी. इस कार में तीन युवक सवार थे और तीनों ने शराब पी रखी थी. पुलिस की मानें तो चलती कार में ड्राइविंग सीट बदलने की वजह से यह हादसा हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details