रायपुर: माना थाना क्षेत्र में एक युवक के आत्महत्या का मामला सामने आया है. जहां रायपुर के चौथी बटालियन स्थित नई जमीन इलाके में एक आरक्षक ट्रेडमैन ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. आरक्षक का नाम विनय भास्कर बताया जा रहा है.
रायपुर: आरक्षक ट्रेडमैन ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
आरक्षक ने आत्महत्या कर ली है. पुलिस कारण का पता लगाने में जुटी है.
आरक्षक ने की खुदखुशी
सफाई कर्मी के पद पर था आरक्षक
पुलिस को फिलहाल खुदकुशी का कारण पता नहीं चल पाया है, जानकारी के मुताबिक आरक्षक शिल्पी जिला मुंगेली का रहने वाला था. वह बटालियन में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था. जवान माना स्थित चौथी बटालियन की डी कंपनी में का था.