रायपुर : राजधानी में आरक्षक ने दूसरे आरक्षक पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है. दरअसल, पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक शेषराव ने साल 2017 में SBI से साढ़े तीन लाख रुपए का लोन लिया था, जिसे आरोपी आरक्षक नरेंद्र ठाकुर ने चेक के जरिए शेषराव के रुपए को निकाल लिया था.
ASP प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने बताया कि 'पुलिस लाइन में दोनों आरक्षक पदस्थ हैं. इसमें से एक आरक्षक ने दूसरे आरक्षक पर जालसाजी का आरोप लगाया है.