रायपुर: कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन की एक और खेप आज मुंबई से रायपुर पहुंची चुकी है. 25 बॉक्स में 2,98,970 वैक्सीन भेजी गई है. यह वैक्सीन 45 साल से ज्यादा उम्र के व्यक्तियों को लगनी है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. लॉकडाउन होने के बावजूद प्रदेश में लगभग रोजाना 60 हजार के आसपास कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसमें 13 हजार के आस-पास संक्रमित मिल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे में प्रदेश में 12239 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में 223 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. अब संक्रमण शहरी क्षेत्रों से ग्रामीण क्षेत्रों की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है. शनिवार को प्रदेश के रायपुर जिले में 718 मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटों में रायपुर में 49 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. ग्रामीण क्षेत्रों की बात की जाए तो शनिवार को रायगढ़ में 1086, जांजगीर-चांपा में 1021 नए केस मिले हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटों में रायगढ़ में 15 लोगों की मौत हुई है. बिलासपुर में 22 लोगों की मौत हुई है.
बेमेतरा में लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने वाले 4 दुकान संचालकों के खिलाफ कार्रवाई