रायपुर: कांग्रेसियों द्वारा बुधवार को ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया गया था, जो गुरुवार को भी जारी रहा. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए ईडी दफ्तर के बाहर ही पंडाल लगाया था. जिसमें बैठकर कांग्रेसियों ने दिनभर धरना दिया. साथ ही मोदी सरकार और ईडी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
ईडी दफ्तर के बाहर डटे कांग्रेसी: ईडी दफ्तर के बाहर इन कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन लगातार जारी है. जिसे देखते हुए अब इन कार्यकर्ताओं के खाने पीने की व्यवस्था भी ईडी दफ्तर के बाहर ही की गई है. यहां पर पंडाल लगाकर बड़ा सा रसोई तैयार किया गया. जिसमें इन कार्यकर्ताओं के लिए भोजन पकाया जा रहा है. इस भोजन में दाल चावल सब्जी पूरी शामिल है. इन कार्यकर्ताओं के द्वारा राहगीरों को भी यह भोजन कराया जा रहा है.
कांग्रेसी नेताओं को परेशान करने का आरोप: जिला अध्यक्ष गिरीश दुबे का कहना है कि "पनामा मामले को लेकर ईडी जांच क्यों नहीं कर रही है. जबकि इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की भूमिका होने की संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा चिटफंड की गड़बड़ी की जांच भी ईडी के द्वारा नहीं की जा रही है. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारोबारी दोस्तों की जांच भी नहीं की जा रही है. उल्टा इन एजेंसियों के द्वारा भाजपा के इशारे पर कांग्रेस के नेताओं को परेशान किया जा रहा है. उनके यहां छापामार कार्रवाई की गई है और यही वजह है कि हम ईडी से इन मामलों की जांच की मांग कर रहे हैं."