रायपुर :छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस सवाल उठाते रही है. कांग्रेस की माने तो केंद्र के इशारे पर ईडी ने छत्तीसगढ़ में लोगों को परेशान किया है. इस कार्रवाई के दौरान ईडी को कुछ नहीं मिला है. इतना ही नहीं कांग्रेस का तो ये भी आरोप है कि, ईडी कांग्रेस के नेताओं को डरा धमका रही है.कई कारोबारियों के साथ मारपीट भी की गई है.
कांग्रेस ने CJI और CJ को लिखा खत : इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने संवैधानिक संस्थाओं को पत्र के माध्यम से शिकायत की है. अपने पत्र की जानकारी पार्टी हाईकमान को भी दी है. सुशील आनंद शुक्ला ने सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डी वाय चंद्रचूर्ण और बिलासपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा को खत लिखा है.जिसमें ईडी की कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं. ईडी की कार्रवाई को असंवैधानिक बताते हुए सुशील आनंद शुक्ला ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भी पत्र के माध्यम से सूचित किया है.