छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

CWC की बैठक शुरू, सीएम भूपेश बघेल हुए शामिल - कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक

दिल्ली में CWC की अहम बैठक चल रही है. बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकती है.

congress working committee meeting today in raipur
सीडब्ल्यूसी की बैठक में सीएम बघेल होंगे शामिल

By

Published : Jan 22, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 10:55 AM IST

रायपुर:कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठक चल रही है. बैठक में सभी कार्यसमिति के सदस्य शामिल हुए हैं. प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल भी बैठक में शामिल हुए हैं. संभावना है कि इस बैठक में पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट हो सकती है. CWC की बैठक डिजिटल रूप में हो रही हैं.

पढ़ें: कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक आज, अध्यक्ष पद के चुनाव पर होगा फैसला

कांग्रेस आज अपनी शीर्ष नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की बैठक कर रही है, जिसमें पार्टी के नए अध्यक्ष के चुनाव को लेकर स्थिति स्पष्ट होने की संभावना है. सीडब्ल्यूसी की यह डिजिटल बैठक सुबह 10.30 बजे शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में अध्यक्ष के चुनाव को हरी झंडी दी जा सकती है और चुनाव तिथि का ऐलान भी हो सकता है.

कांग्रेस को मिल सकता है नया अध्यक्ष

इस बैठक में नए अध्यक्ष के चुनाव के साथ साथ किसान आंदोलन और कुछ अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हो सकती है.पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

बिहार विधानसभा चुनाव और कुछ राज्यों के उप चुनावों में कांग्रेस के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गुलाम नबी आजाद और कपिल सिब्बल जैसे कुछ वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी का सक्रिय अध्यक्ष बनाए जाने की मांग से फिर उठाई.

राहुल गांधी बन सकते हैं अध्यक्ष

वैसे, कांग्रेस नेताओं का एक बड़ा धड़ा लंबे समय से इस बात की पैरवी कर रहा है कि राहुल गांधी को फिर से कांग्रेस की कमान संभालनी चाहिए.कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने हाल ही में कहा था कि कांग्रेस के 99.99 प्रतिशत लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी फिर से उनका नेतृत्व करें.

Last Updated : Jan 22, 2021, 10:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details