रायपुर: कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की आगामी बैठक 23 अप्रैल कि सुबह 10:30 बजे बुलाई गई है. इस बैठक में देश में कोरोना वायरस के संकट के कारण पैदा हुए हालात पर विचार किया जाएगा. साथ ही पार्टी इस हालात से निपटने अपनी नीतियों का निर्धारण करेगी.
23 अप्रैल को होगी CWC की बैठक, कोरोना संकट से निपटने की जाएगी चर्चा - कांग्रेस कार्य समिति की बैठक
कोरोना वायरस के संकट के कारण पैदा हुए हालात पर विचार करने के लिए कांग्रेस कार्य समिति (CWC) की आगामी बैठक 23 अप्रैल कि सुबह 10:30 बजे बुलाई गई है.
कांग्रेस भवन रायपुर
यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से होगी. इसकी जानकारी कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने दी. शैलेश ने बताया कि इस बैठक में सीडब्ल्यूसी के सदस्य, स्थायी और विशेष आमंत्रित सदस्य और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे.
इससे पहले दो अप्रैल को सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई थी, जिसमें कोरोना संकट पर चर्चा करने के साथ ही सरकार से छोटे उद्योगों, किसानों, मजदूरों और वेतनभोगी वर्ग के लिए राहत की मांग की गई थी.