छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भारत बचाओ आंदोलन की तैयारी, हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता करेंगे दिल्ली कूच - रायपुर की खबर

छत्तीसगढ़ में किसानों की स्थिति को देखते हुए कांग्रेस भारत बचाओ आंदोलन करने जा रही है. इस आंदोलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे और दिल्ली जाकर केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आंदोलन करेंगे.

पत्रकार वार्ता
पत्रकार वार्ता

By

Published : Dec 8, 2019, 2:40 PM IST

Updated : Dec 8, 2019, 3:30 PM IST

रायपुर: भारत बचाओ आंदोलन के लिए कांग्रेस ने तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को आंदोलन की तैयारियों की जानकारी देने के लिए कांग्रेस भवन में एक पत्रकार वार्ता की गई. इस दौरान नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी सहित प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री महेंद्र छाबड़ा और मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला मौजूद रहे.

भारत बचाओ आंदोलन की तैयारी में कांग्रेस

पत्रकार वार्ता में गिरीश देवांगन ने बताया कि भारत बचाओ आंदोलन के लिए प्रदेशभर से हजारों कार्यकर्ता दिल्ली जाने को तैयार हैं. ऐसे सभी कार्यकर्ताओं को स्पेशल ट्रेन से दिल्ली भेजा जाएगा. यह ट्रेन 12 दिसंबर को दुर्ग से रवाना होगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि लगभग 5000 से ज्यादा कार्यकर्ता प्रदेश से इस आंदोलन में शामिल होंगे. जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है.

आंदोलन में हजारों कार्यकर्ता होंगे शामिल

उन्होंने बताया कि आंदोलन के दौरान छत्तीसगढ़ में किसानों के साथ जो संकट है उसे उठाया जाएगा. आर्थिक मंदी के साथ केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ भी आंदोलन किया जाएगा. केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन को मजबूत करने के लिए प्रदेश से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Last Updated : Dec 8, 2019, 3:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details