रायपुर :रायपुर की धर्म संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर धर्म गुरु कालीचरण के विवादित बयान देने के बाद से यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कालीचरण के बाद रायपुर खाद्य विभाग में पदस्थ एक अधिकारी (Suspended Food Officer Sanjay Dubey) की फेसबुक आईडी से महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक कमेंट पोस्ट किया गया. इस पोस्ट के बाद विभाग ने उसे तत्काल निलंबित कर दिया. लेकिन यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में कांग्रेसी अब निलंबित अफसर संजय दुबे के खिलाफ एफआईआर (Congress demands FIR on suspended food officer) की मांग कर रहे हैं. सोमवार देर रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संजय दुबे पर एफआईआर दर्ज करने के लिए गंज थाने में शिकायती आवेदन दिया है.
कालीचरण के समर्थन में दुबे ने किया था कमेंट
गुढ़ियारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के नेता सोमेन चटर्जी के नेतृत्व में देर रात कांग्रेस कार्यकर्ता गंज थाना पहुंचे. इस दौरान कांग्रेसियों ने संजय दुबे के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सोमेन चटर्जी ने बताया कि रायपुर की खाद्य शाखा में पदस्थ अधिकारी संजय दुबे ने महात्मा गांधी के खिलाफ फेसबुक पर लिखा है कि राष्ट्र उन्हें राष्ट्रपिता नहीं मानता. इससे मेरे मन को ठेस पहुंची है. चटर्जी ने अपने आवेदन में दावा किया है कि धर्म संसद में गांधी को गाली देने वाले संत कालीचरण का समर्थन करते हुए संजय दुबे ने यह बात लिखी है. इसलिए मामले को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज की जाए.
बीजेपी पार्षद विश्वदिनी पांडेय ने संजय दुबे का किया समर्थन
महात्मा गांधी पर विवादित पोस्ट को लेकर बीजेपी पार्षद विश्वदिनी पांडेय ने समर्थन किया है. उन्होंने देश के बंटवारे का दोषी महात्मा गांधी को बताया है. संजय दुबे पर प्रशासनिक कार्रवाई का उन्होंने विरोध किया है. इसे सरकार की तानाशाही बताया है