रायपुर : देशभर में LPG सिलेंडर के दामों में हुई बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी कड़ी में गुरूवार को राजधानी के फायर ब्रिग्रेड चौक में कांग्रेस के नेतृत्व में एलपीजी की कीमत में हुई बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर अनूठा प्रदर्शन देखने को मिला. इस प्रदर्शन में युवा नेता पंकज मिश्रा के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे.
गैस के दामों में बढ़ोतरी को लेकर प्रदर्शन प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सिगड़ी में खाना पकाया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता पंकज मिश्रा ने बताया कि 'गैस की कीमत में जो बेतहाशा इजाफा हुआ है. उससे लोग त्रस्त हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि, इस प्रदर्शन के माध्यम से वो केंद्र सरकार को बताना चाहते हैं कि गैस के दामों में मूल बढ़ोतरी की है, उससे लोग सिलेंडर का उपयोग करना छोड़ सिगड़ी का उपयोग कर रहे हैं.
गरीब परिवार कैसे खरीद पाएगा महंगा सिलेंडर
उन्होंने कहा कि, 'पहले से ही महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी हुई थी, उसके बाद LPG सिलेंडर की कीमत बढ़ा दी गई है. मोदी जी उज्ज्वला योजना के तहत मध्यमवर्ग परिवार और गरीब परिवारों को गैस सिलेंडर देने की बात करते हैं. इतने महंगे सिलेंडर का गरीब परिवार कैसे उपयोग कर पाएगा.
पढ़े:रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी को लेकर सड़क पर उतर कर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस
केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
पंकज ने बताया कि 'स्मृति ईरानी जब विपक्ष में थीं , तो उन्होंने गैस सिलेंडर में 40 रुपए की बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. आज वो कहां हैं, मंत्री बनने के बाद उन्हें जनता की परेशानी नहीं दिखती. उनसे और बीजेपी के बड़े नेताओं से पूछना चाहते हैं कि वह मौन क्यों हैं. इस प्रदर्शन के माध्यम से जनता के तकलीफों और परेशानी को दिखाने का प्रयास किया गया है'.