रायपुर:रायपुर में कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक हुई. इस मीटिंग में कांग्रेस पदाधिकारियों का गुस्सा जनप्रतिनिधियों पर फूटा. यह मीटिंग रायपुर के राजीव भवन में हो रही थी. इस मीटिंग में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पी एल पुनिया और पीसीसी चीफ मोहन मरकाम सहित तमाम प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद थे. इस दौरान पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने अपनी नाराजगी जताई. बैठक में एक के बाद एक कार्यकर्ताओं ने अपनी बात रखी.
कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस संगठन और सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप: जब जिला अध्यक्षों के द्वारा संगठन और सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाए जाने को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि "जो उन्होंने बातें कही है वह सबके सामने है. वह अपने अनुभव के हिसाब से बातें कहते हैं. लेकिन यह जरूरी नहीं है कि वह सभी बातें सही हो." इस बैठक के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं ने तो यहां तक कह दिया कि इसी उपेक्षा के चलते अजीत जोगी और रमन सिंह की सरकार चली गई थी.
कार्यकर्ताओं की नहीं हो रही पूछ परख: संगठन को इस बात पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. नाराजगी की वजह उपेक्षा है. जिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के दम पर नेता पदासीन हुए हैं. आज उन्ही कार्यकर्ताओं की घोर उपेक्षा की जा रही है. जानकारी तो यह भी आ रही है कि इस बैठक के दौरान पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि निगम-मंडलों में 2200 नियुक्तियां होनी थी. लेकिन यह 400 पर रोक दी गई. नियुक्तियां होती हैं. मगर कार्यकर्ताओं से पूछा तक नहीं जाता.