रायपुर : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ उत्तर प्रदेश पुलिस के की गई धक्कामुक्की और दुर्व्यवहार के लिए योगी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन किया गया. कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.
पढ़ें: जांजगीर चांपा : ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक
राजधानी रायपुर के मोवा बाजार चौक में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि 'योगी आदित्यनाथ की सरकार और केंद्र सरकार दोनों पूरे देश में भय और आतंक का माहौल बनाना चाहते है. केंद्र सरकार के संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ, संविधान बचाने,देश बचाने के आव्हान को लेकर पूरे देश में कांग्रेस पार्टी अभियान चला रही है'.