छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर : रमन के बयान पर फूटा कांग्रेस का गुस्सा, कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला - बूढ़ातालाब धरना स्थल

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के सीएम बघेल को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला दहन किया.

burn effigy of Raman Singh in raipur
रमन सिंह का पुतला दहन

By

Published : Dec 19, 2019, 10:19 PM IST

Updated : Dec 19, 2019, 10:40 PM IST

रायपुर :राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का पुतला दहन किया. रमन सिंह के छत्तीसगढ़ की संस्कृति को लेकर दिए गए बयान के विरोध में कांग्रेसियों ने पुतला दहन किया.

रमन सिंह का पुतला दहन

पढ़ें: बोनस नहीं देने की शर्त पर सेंट्रल पूल से छत्तीसगढ़ का चावल खरीदेगी केंद्र सरकार

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि रमन सिंह के इस बयान से छत्तीसगढ़ के लोगों की भावना आहत हुई है. मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और आस्था को आगे बढ़ाने का ही काम किया है. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर गेड़ी चढ़ने और भंवरा चलाने से कुछ नहीं होता तो वे गेड़ी चढ़कर दिखा दें.

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने बुधवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर कहा था कि गेड़ी चढ़ने, भंवरा चलाने और सोटा खाने से विकास नहीं होता है, साथ ही उन्होंने सीएम को लबरा बताया था, जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताते हुए रमन सिंह का पुतला दहन किया.

Last Updated : Dec 19, 2019, 10:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details