रायपुर: कांग्रेस नेछत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ता डी पुरंदेश्वरी के बयान से नाराज हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि डी पुरंदेश्वरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. डी पुरंदेश्वरी ने कहा है कि यदि भूपेश बघेल सच बोलेंगे तो उनके सर के सैकड़ों टुकड़े हो जाएंगे. इसके विरोध में मंगलवार शाम युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रायपुर के जयस्तंभ चौक पर डी पुरंदेश्वरी का पुतला फूंका. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इस दौरान मुर्दाबाद के नारे लगाए. युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डी पुरंदेश्वरी से माफी की मांग की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि वे माफी नहीं मांगेंगी तो आने वाले समय में प्रदर्शन और भी उग्र किया जाएगा. Congress workers burn effigy of Chhattisgarh BJP in charge
आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में फूंका पुतला: मीडिया विभाग के पूर्व चेयरमैन तुषार गुहा ने कहा कि "प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन पर प्रदेश का हर वर्ग चाहे वह किसान हो, युवा हो, आदिवासी हो, महिलाएं हो सभी बेहतर स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी की प्रदेश प्रभारी प्रदेश में आकर मुख्यमंत्री के विरोध में आपत्तिजनक टिप्पणी करती हैं. उनके सर के सैकड़ों टुकड़े होने की बात करती हैं. इसका युवा कांग्रेस पुरजोर विरोध करता है. यही कारण है कि जयस्तंभ चौक पर डी पुरंदेश्वरी का पुतला फूंका गया."