नई दिल्ली : धान खरीदी के मामले पर छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से प्रस्तावित आंदोलन अब नहीं होगा. केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने अब आंदोलन नहीं करने की बात कही है. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएम ने बताया कि अब जब इस मसले पर केंद्र सरकार से बातचीत का दौर शुरू हो गया है तो अब आंदोलन का कोई औचित्य नहीं रह जाता.
सीएम भूपेश बघेल ने बताया कि कृषि भवन में उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और खाद्य मंत्री रामविलास पासवान से मुलाकात की. मुलाकात में दोनों मंत्रियों का रुख सकारात्मक रहा. सीएम ने ये भी बताया कि कृषि मंत्री ने भरोसा दिलाया है कि वो प्रधानमंत्री के सामने इस मामले को रखेंगे. साथ ही कृषि मंत्री ने आश्वस्त किया है कि वो सीएम भूपेश बघेल की मुलाकात पीएम से भी करवाएंगे. इस आश्वासन के बाद बघेल ने कहा कि फिलहाल आंदोलन का कोई औचित्य नहीं है.