रायपुर: 15 अगस्त को स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने इस अवसर पर एक परिपत्र जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का इतिहास हमारे महान स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास से जुड़ा है. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और इसके नेतृत्व कर्ताओं एवं कार्यकर्ताओं ने स्वतंत्रता संग्राम में ऐतिहासिक और निर्णायक भूमिका निभाई है.
चाहे वह सत्याग्रह हो, नमक आंदोलन हो, असहयोग आंदोलन हो या भारत छोड़ो आंदोलन, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ दुनिया के सबसे बड़े एवं लंबे समय तक चलने वाले अहिंसा आंदोलन का नेतृत्व किया था.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी जिला कांग्रेस कमेटी और ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को जारी निर्देश में कहा है कि इस 15 अगस्त को ही, नहीं बल्कि आने वाले पूरे साल हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शो एवं विचारों के साथ-साथ उन लाखों स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान के प्रति अपने आप को पुनः समर्पित करना है.
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 14 एवं 15 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रम का आयोजित किया जायेगा. जिसमें स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीद सम्मान दिवस जिला स्तर पर 14 अगस्त, स्वतंत्रता मार्च जिला एवं ब्लॉक स्तर 15 अगस्त और स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं पर प्रकाश डालते हुये सोशल मीडिया अभियान 15 अगस्त भी शामिल है.