रायपुरःआयकर विभाग की छापामार कार्रवाई से राज्य सरकार में हड़कंप मचा हुआ है. कांग्रेस ने छापामार कार्रवाई के खिलाफ शनिवार को आयकर विभाग के कार्यालय के घेराव करने का ऐलान किया है. कांग्रेस ने मोदी सरकार पर राजनीतिक विरोध की वजह से कांग्रेस के जनप्रतिनिधि और शासन से जुड़े लोगों को बेवजह परेशान करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. साथ ही प्रदेश में दहशत का माहौल बनाने और अनाधिकृत दबाव डालने का भी आरोप लगाया है.
कांग्रेस छापेमार कार्रवाई के खिलाफ आज करेगी IT कार्यालय का घेराव - raipur news
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने आज आयकर विभाग के कार्यालय के घेराव करने का ऐलान किया है.
आयकर विभाग के कार्यालय का घेराव
छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम 27 फरवरी से ताबड़तोड़ छापेमार कार्रवाई की, जिसमें छत्तीसगढ़ के नेता, अधिकारियों, और रसूखदार व्यापारियों के यहां छापेमार की कार्रवाई जारी है. IT ने बड़े स्तर पर इनकी सूची तैयार कर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया है, जिसके बारे में न, तो राज्य सरकार को पता था और न ही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के किसी अधिकारी को, जिसपर अब सियासी गहमागहमी शुरू हो गई है.
Last Updated : Feb 29, 2020, 8:30 AM IST