रायपुर: प्रदेश कांग्रेस शनिवार को कांग्रेस स्थापना दिवस मनाएगी. कांग्रेस पार्टी अपना 135वां स्थापना दिवस मनाएगी. कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ और विभागों के कार्यकर्ता शामिल होंगे.
कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवसः 'भारत बचाओ-संविधान बचाओ' को लेकर होगा फ्लैग मार्च - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
प्रदेश कांग्रेस कमेटी आज अपना स्थापना दिवस मनाएगी. इस मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
![कांग्रेस का 135वां स्थापना दिवसः 'भारत बचाओ-संविधान बचाओ' को लेकर होगा फ्लैग मार्च Congress will celebrate 135th Foundation Day in Raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5517142-thumbnail-3x2-rpr.jpg)
कांग्रेस स्थापना दिवस
कार्यक्रम में कार्यकर्ता 'भारत बचाओ-संविधान बचाओ' को लेकर फ्लैग मार्च निकालेंगे. ये फ्लैग मार्च घड़ी चौक के पास अंबेडकर प्रतिमा से गांधी मैदान कांग्रेस भवन तक निकाला जाएगा.
सीएम बघेल ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थापना दिवस के मौके पर ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने हर परिस्थिति में "आइडिया ऑफ इंडिया" के लिये लड़ाई लड़ी है. मुझे गर्व है कि मैं कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं.