छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कभी गंगा तो कभी हिंदू-मुसलमान, जनता को बस लड़ाना जानती है BJP: बघेल

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस के राज में जो सड़कें बनी थीं उन सड़कों को अभी तक अरविंद केजरीवाल पूरे तरीके से रिपेयर नहीं करवा पाए हैं और न उनका रंग-रोगन हो पाया है, जो निर्माण कांग्रेस के कार्यकाल में हुए थे.

Bhupesh Baghel in Delhi Assembly Elections 2020
सीएम भूपेश ने बीजेपी और आप पर साधा निशाना

By

Published : Feb 6, 2020, 11:22 AM IST

Updated : Feb 6, 2020, 12:05 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के प्रचार के आखिरी दो दिन में तीनों पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. 5 फरवरी को कांग्रेस के बड़े नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नांगलोई विधानसभा में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपनी जनसभा में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा के नेतृत्व के ऊपर जमकर निशाना साधा.

सीएम भूपेश ने बीजेपी और आप पर साधा निशाना

'दिल्ली का माहौल कांग्रेस के पक्ष में'
नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र में जनसभा के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से ETV भारत की टीम ने बातचीत की. सीएम भूपेश ने दिल्ली चुनाव पर कहा कि 'माहौल पूरी तरीके से कांग्रेस के पक्ष में हैं. कांग्रेस इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत कर दोबारा दिल्ली के अंदर सरकार बनाने जा रही है', उन्होंने कहा कि 'जहां तक अरविंद केजरीवाल का सवाल है तो उन्होंने झूठ के सिवाय और कुछ नहीं कहा है'.

'बीजेपी करती है लड़ाने की राजनीति'
सीएम भूपेश ने कहा कि कांग्रेस के राज में जो सड़कें बनी थीं उन सड़कों को अभी तक अरविंद केजरीवाल पूरी तरीके से रिपेयर नहीं करवा पाए हैं और न ही उनका रंग रोगन हो पाया जो निर्माण कांग्रेस के कार्यकाल में हुए थे. एक तरह से देखा जाए तो बातचीत के दौरान भूपेश बघेल ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर निशाना साधते हुए उनके कार्यकाल को पूरी तरीके से विफल बताया. साथ ही जब भूपेश बघेल से भाजपा द्वारा कांग्रेस के नेतृत्व पर लगाए जा रहे आरोपों के बारे में सवाल पूछा गया तो भूपेश बघेल ने कहा कि भाजपा लोगों को लड़ाने की राजनीति करती है, चाहे वह गाय के नाम पर हो या गंगा के नाम पर या फिर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर.

प्रचार में महज कुछ घंटे शेष
बहरहाल अब जब चुनाव प्रचार खत्म होने में महज कुछ घंटे का वक्त बचा है. ऐसे में भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. अब यह देखने वाली बात होगी कि आखिरकार कांग्रेस ने जिस तरह चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है, दिल्ली के चुनाव में उसका क्या नतीजा 11 फरवरी को निकल कर सामने आता है.

Last Updated : Feb 6, 2020, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details