रायपुर : निकाय चुनाव से पहले जगदलपुर के प्रतापदेव वार्ड से कांग्रेस ने निर्विरोध जीत का दावा किया है. भाजपा प्रत्याशी जगदीश भूरा की एनओसी को निर्वाचन अधइकारी ने रद्द कर दिया है. उन्होंने अपनी जगह माता के नाम से NOC लिया था, जिसे निर्वाचन शाखा ने निरस्त कर दिया है. इस पर कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि इस तरह की गलती कहीं न कहीं भाजपा की ओर से बिना तैयारी के निकाय चुनाव में उतरने के कारण हुई है.
बातचीत में उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्याशी की ओर से इतनी बड़ी गलती की गई है कि उसने अपने नाम की जगह अपनी माता का नाम भर दिया. इसे पार्टी जीत के रूप में देख रही है. जगदलपुर के प्रतापदेव वार्ड से कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी यशवर्धन राव के निर्विरोध जीत का दावा कांग्रेस ने किया है.