रायपुरः सत्ता में वापसी के साथ ही कांग्रेस के नेता छत्तीसगढ़ में तीज-त्योहार में जनता के साथ खास तौर से शामिल हो रहे हैं. राज्य के प्रमुख त्योहारों में छुट्टी के ऐलान से लेकर मंत्रियों का लोगों के बीच पहुंचना, एक नई शुरुआत का इशारा है. इसी क्रम में अब कांग्रेस ने चुनाव में स्थानीय भाषा गोंडी का प्रयोग कर मतदाताओं को रिझाने की कोशिश की है.
चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने गोंडी भाषा में चुनाव प्रचार सामग्री छपवाई है. इसमें पोस्टरों और बैनरों में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का संदेश छापा गया है. इसमें मरकाम गोंडी भाषा में मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहे हैं.