छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राजधानी की गलियों में बिक रहा मोदी पेट्रोल, बढ़ते तेल के दामों पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन - रायपुर में पेट्रोल डीजल के दाम

रायपुर में काग्रेसियों ने बढ़ते पेट्रोल डीजल के दामों के खिलाफ अनोखा प्रदर्शन करते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला और पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग की.

Congress unique protest on rising petrol diesel prices in raipur
बढ़ते तेल के दामों पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

By

Published : Jun 4, 2021, 8:49 AM IST

Updated : Jun 5, 2021, 9:47 AM IST

रायपुर: दिनों-दिन बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दाम को लेकर गुरुवार को राजधानी रायपुर में कांग्रेस पार्टी ने अनोखा प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेताओं ने सड़कों पर घूम-घूमकर मोदी पेट्रोलिंग मीटर बनाया और पूरे शहरों में घूमने लगे. कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहनकर पेट्रोल के बढ़े हुए दामों के बारे में लोगों को बताया.

बढ़ते तेल के दामों पर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

मोदी के मुखौटे वाला पेट्रोलिंग मीटर लेकर प्रदर्शन

गुरुवार को राजधानी की सड़कों में अलग ही नजारा देखने को मिला. पेट्रोलिंग मीटर का मुखौटा पहनकर कांग्रेसी सड़क पर निकले और पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. इस प्रदर्शन को लेकर कांग्रेसी नेता विनोद तिवारी ने बताया कि सांकेतिक पेट्रोल बूथ बनाकर सड़कों पर पेट्रोल के दाम बढ़ने पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जिसमें पीएम मोदी का मुखौटा पहन पेट्रोल के दाम 100 रुपये पार होने पर विरोध जताया जा रहा है.

मोदी पेट्रोल के कटवेज

पीसीसी चीफ का बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र पर हमला, कहा- लोगों की जेब में डाका डाल रही है मोदी सरकार

पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों के खिलाफ अब कहां है बीजेपी नेता?

तिवारी ने कहा कि केंद्र की सरकार की वजह से रायपुर में पेट्रोल 93 रुपये और देश के कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार होने पर बीजेपी के नेता सड़क पर साइकिल चलाकर, चूड़ियां तोड़कर और खाली सिलेंडर लेकर प्रदर्शन करते थे लेकिन अब वे सब कहीं गायब हो गए हैं.

मोदी पेट्रोल

छत्तीसगढ़ में पेट्रोल डीजल के दाम

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में फिर से पेट्रोल के दाम बढ़ गए हैं. शहर में पेट्रोल का दाम 93 रुपये 7 पैसे प्रति लीटर है. डीजल 92 रुपये 73 पैसे है.

रायपुर में कांग्रेस का प्रदर्शन

एक साल में 21 रुपये लीटर महंगा हुआ पेट्रोल
सरकारी तेल मार्केटिंग कंपनियों के आंकड़ों के अनुसार, साल 2020 से 2021 के मार्च महीने तक की स्थिति में पेट्रोल की कीमत में रिकॉर्ड 21.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमतों में 19.18 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

Last Updated : Jun 5, 2021, 9:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details