छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

26 जनवरी को ध्वजारोहण के बाद कांग्रेस पढ़ेगी संविधान की प्रस्तावना - गणतंत्र दिवस पर संविधान प्रस्तावना

छत्तीसगढ़ कांग्रेस गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद संविधान की प्रस्तावना पढ़ेगी. इस बार कांग्रेस ने अपनी परंपरा में बदलाव किया है.

FILE
फाइल

By

Published : Jan 25, 2020, 5:11 PM IST

Updated : Jan 25, 2020, 5:31 PM IST

रायपुर:हर साल 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय सहित जिला और ब्लॉक मुख्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है. साथ ही इस अवसर पर हर साल की तरह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का प्रदेश की जनता के नाम संदेश पढ़ा जाता है, जो कांग्रेस की परंपरा मानी जाती है. लेकिन इस बार कार्यक्रम में बदलाव है. शनिवार को कांग्रेस भवन में प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने जानकारी दी कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का प्रदेश की जनता के नाम संदेश के साथ संविधान की प्रस्तावना भी पढ़ी जाएगी.

ध्वजारोहण के बाद कांग्रेस पढ़ेगी संविधान की प्रस्तावना

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि इस बार गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजारोहण के साथ-साथ संविधान की प्रस्तावना पढ़ने का निर्णय प्रदेश कांग्रेस की ओर से लिया गया है. गिरीश देवांगन ने कहा कि, 'जिस तरह से आज देश में भाईचारा को खंडित करने का प्रयास किया जा रहा है, संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों को छीनने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे में आम जनता को संविधान में किस तरह के मौलिक अधिकार दिए गए हैं, उसे बताने का काम कांग्रेस पार्टी करना चाहती है'.

प्रदेश कांग्रेस का रुख साफ

कांग्रेस नागरिकता संशोधन कानून का देश भर में विरोध कर रही है. प्रदर्शन स्थलों में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जा रही है. प्रदेश कांग्रेस ने भी कानून का विरोध किया था और इसे संविधान विरोधी बताया था.

Last Updated : Jan 25, 2020, 5:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details