रायपुर: बस्तर के झीरम घाटी में 2013 में हुए नक्सली हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने रायपुर में कांग्रेस ने मशाल रैली निकाली. ससंदीय सचिव विकास उपाध्याय के नेतृत्व में मशाल रैली निकाली गई. रायपुर पश्चिम विधानसभा की जनता के साथ विधायक विकास उपाध्याय ने शहीदों की जयकारों के साथ रैली निकाली और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Jhiram Attack Anniversary: शहीदों को याद कर कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली - 25 मई
25 मई को झीरम नक्सली हमले के शहीदों को प्रदेशभर में श्रद्धांजलि दी गई. रायपुर पश्चिम विधानसभा में कांग्रेस नेता और आम जनता ने विशाल मशाल रैली निकाली और शहीदों को याद किया. Chhattisgarh News
विकास उपाध्याय ने बताया कि हमारे शीर्ष नेतृत्व की षड़यंत्रकारी तरीके से 2013 में नक्सली हमले में हत्या कर दी गई थी. परिवर्तन यात्रा के दौरान अपने प्रदेश की जनता से सीधे संपर्क करने निकले छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के तत्कालीन अध्यक्ष नन्दकुमार पटेल, नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा, वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, दिनेश पटेल, उदय मुदलियार समेत वरिष्ठ कांग्रेसी और जवानों ने नक्सली हमले में अपने प्राण न्यौछावर किये थे. जिन सपनों को लेकर हमारे नेता जनता के बीच जाकर काम करते हुए अपने अपने प्राणों की बलि दी थी उन्ही सपनों को पूरा करने के लिए छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार लगातार काम कर रही है.
- कवासी लखमा के साथ ही रमन सिंह का भी हो नार्को टेस्ट: सीएम बघेल
- Jhiram Martyrdom Day : सीएम भूपेश ने झीरम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि
- ईडी के छापे के बाद दुकानों से ब्रांडेड शराब गायब, खपाई जा रही मध्य प्रदेश की शराब
झीरम नक्सली हमला: 25 मई 2023 को झीरम घाटी कांड के पूरे 10 साल हो गए है. यह दिन हर साल अपने साथ एक नृशंस हत्याकांड की याद लेकर आता है. ठीक 10 साल पहले 25 मई 2013 को बस्तर जिले की झीरम घाटी में देश के दूसरे सबसे बड़े नक्सली हमले को अंजाम दिया गया. इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कई प्रमुख नेताओं समेत कुल 32 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इस घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था.