रायपुर:कांग्रेस ने राज्य में दीप प्रज्जवलन के दौरान बिजली की खपत का मीटर जारी किया है. इसमें रात 9 बजे से 9 बजकर 9 मिनट तक बिजली की खपत में दर्ज की गई कमी का आंकड़ा जारी किया गया है. इस दौरान बिजली की खपत में आई कमी का आंकड़ा जारी करते हुए कांग्रेस ने भाजपा पर तंज भी कसा है. कांग्रेस ने लिखा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा का जनाधार बरकरार है.
कांग्रेस ने दीप प्रज्जवलन के दौरान बिजली की खपत का आंकड़ा किया जारी - Congress releasing meter of electricity
कांग्रेस ने राज्य में दीप प्रज्जवलन के दौरान बिजली की खपत का आंकड़ा जारी करते हुए भाजपा पर तंज कसा है.
![कांग्रेस ने दीप प्रज्जवलन के दौरान बिजली की खपत का आंकड़ा किया जारी Congress tightens BJP by releasing meter of electricity in raipur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6678472-1010-6678472-1586136918488.jpg)
बिजली की खपत का मीटर रीडिंग जारी
कांग्रेस ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की डिमांड पर बिजली खपत में मात्र 17% की कमी आई है. बता दें कि भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनाव में 90 में 15 सीट मिली थी. मतलब कि उस दौरान भी 17% का आंकड़ा दर्ज किया गया था और आज भी 17% का आंकड़ा ही दर्ज किया गया. कांग्रेस ने कहा कि हकीकत तो सिर्फ 17% है, बाकी पटाखा, जुलूस, नारे सब नौटंकी हैं.