रायपुर:छत्तीसगढ़ में वैक्सीन की बर्बादी को लेकर सियासत गरमा गई है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने डी पुरंदेश्वरी पर छत्तीसगढ़ को लेकर फर्जी आंकड़े जारी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा है कि, क्या यह आंकड़ा डी पुरंदेश्वरी का टूलकिट है ?.
वैक्सीनेशन को लेकर छत्तीसगढ़ में बेहतर काम-कांग्रेस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना वैक्सीन की बर्बादी के मामले में छत्तीसगढ़ देश में दूसरे नंबर पर है. झारखंड पहले नंबर पर है. वहीं तमिलनाडु का तीसरा स्थान है. बीजेपी प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी ने ट्वीट कर वैक्सीन बर्बादी को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. पुरंदेश्वरी ने कहा है कि 30% वैक्सीन छत्तीसगढ़ में वेस्ट हो रही है. पुरंदेश्वरी के ट्वीट पर प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि देश में वैक्सीन वेस्टेज का राष्ट्रीय औसत 2% है. जबकि छत्तीसगढ़ में 45 वर्ष से अधिक की आयु में मात्र 0.8% और 18 से 45 वर्ष की आयु वर्ग में मात्र 0.6% वैक्सीन वेस्ट हुई. इसका यह मतलब है कि छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय औसत से बहुत बेहतर काम किया गया है.
वैक्सीन की बर्बादी पर आमने-सामने बीजेपी और कांग्रेस, पुरंदेश्वरी के ट्वीट पर बरसे सिंहदेव
'ये डी पुरंदेश्वरी का टूलकिट है'