रायपुर : कांग्रेस ने चीन के मुद्दे पर बीजेपी और रमन सिंह को एक बार फिर घेरा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि चीन से दोस्ती दिखाने की बारी आती है तो, भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्रियों का कोई जवाब नहीं. लेकिन वे दूसरों पर आरोप लगाते हैं. खुद रमन सिंह मुख्यमंत्री रहते हुए चीन की यात्रा पर गए और अपने 15 साल के कार्यकाल में सबसे अधिक एमओयू किसी देश से किया तो वह चीन है. चीन सबसे ज्यादा बार जाने वाले मुख्यमंत्री के रूप में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे पहले आता है.
त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह अपने अंतिम कार्यकाल में भारी भरकम टीम के साथ चीन और हांगकांग गए और वहां से 11 एमओयू करके लौटे थे. बताया गया था कि 22 हजार करोड़ से भी ज्यादा के एमओयू हुए हैं. लेकिन इनमें से एक भी धरातल पर नहीं उतरा. वे चीनी कंपनियों को छत्तीसगढ़ लाना चाहते थे और आज उनकी पार्टी चीन को लेकर इधर उधर की बात कर रही है. इस दौरान शैलेश ने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री रहते हुए रमन सिंह चीन निवेश लाने गए थे या फिर निवेश करने.
पढ़ें-PM मोदी, रमन सिंह सहित अन्य नेताओं के चीन यात्रा का बीजेपी दे हिसाब : कांग्रेस