छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पूर्व की रमन सरकार के चीन से एमओयू पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा - भारत-चीन विवाद

चीन के साथ हुए 22 हजार करोड़ के एमओयू पर कांग्रेस ने बीजेपी पर तीखे सवाल किए हैं. कांग्रेस ने पूर्व सीएम रमन सिंह से सवाल किया है कि वे चीन निवेश लाने गए थे या फिर निवेश करने?

congress targeted bjp at raipur
कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा

By

Published : Jun 28, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 6:54 PM IST

रायपुर : कांग्रेस ने चीन के मुद्दे पर बीजेपी और रमन सिंह को एक बार फिर घेरा है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि चीन से दोस्ती दिखाने की बारी आती है तो, भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्रियों का कोई जवाब नहीं. लेकिन वे दूसरों पर आरोप लगाते हैं. खुद रमन सिंह मुख्यमंत्री रहते हुए चीन की यात्रा पर गए और अपने 15 साल के कार्यकाल में सबसे अधिक एमओयू किसी देश से किया तो वह चीन है. चीन सबसे ज्यादा बार जाने वाले मुख्यमंत्री के रूप में भी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम सबसे पहले आता है.

कांग्रेस ने बीजेपी पर साधा निशाना

त्रिवेदी ने कहा है कि रमन सिंह अपने अंतिम कार्यकाल में भारी भरकम टीम के साथ चीन और हांगकांग गए और वहां से 11 एमओयू करके लौटे थे. बताया गया था कि 22 हजार करोड़ से भी ज्यादा के एमओयू हुए हैं. लेकिन इनमें से एक भी धरातल पर नहीं उतरा. वे चीनी कंपनियों को छत्तीसगढ़ लाना चाहते थे और आज उनकी पार्टी चीन को लेकर इधर उधर की बात कर रही है. इस दौरान शैलेश ने कहा कि भाजपा को बताना चाहिए कि मुख्यमंत्री रहते हुए रमन सिंह चीन निवेश लाने गए थे या फिर निवेश करने.

पढ़ें-PM मोदी, रमन सिंह सहित अन्य नेताओं के चीन यात्रा का बीजेपी दे हिसाब : कांग्रेस

शैलेश ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि चाइनीज सामान के बहिष्कार की बात करने वाली भाजपा बताये कि कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में करोड़ों की लागत में बने भाजपा कार्यालय में कितना चाइनीज सामान लगा हुआ है? फर्नीचर और इंटीरियर का सामान खरीदने के लिए भाजपा के तत्कालीन मंत्री राजेश मूणत, हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष सुभाष राव, सीएसआईडीसी के अध्यक्ष छगन मुंदड़ा, भाजपा नेता मनोज कोठारी, भाजपा नेता सुनील बालावी ने एक साथ चीन का दौरा किया था.

पीएम मोदी को घेरा

त्रिवेदी ने कहा है कि चीन को आंख दिखाने की बात करने वाले नरेंद्र मोदी भी मुख्यमंत्री रहते चार बार चीन गए और प्रधानमंत्री रहते पांच बार चीन का दौरा कर चुके हैं. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 6:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details