चपरासी के हाथ आमंत्रण पत्र मिलने पर नाराज होने से सामने आया बीजेपी का चेहरा : कांग्रेस
चपरासी के हाथों आमंत्रण पत्र मिलने से राजेश मूणत के नाराज होने पर कांग्रेस ने निशाना साधते हुए कहा है कि इस तरह के बयान से बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है.
रायपुर : पूर्व मंत्री और भाजपा नेता राजेश मूणत ने शहीद स्मारक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम के निमंत्रण पत्र को चपरासी के द्वारा देने पर आपत्ति जताई है. इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि, 'पूर्व मंत्री राजेश मूणत के बयान से भाजपाइयों का असली चेहरा सामने आया है'.
उन्होंने कहा कि, 'बीजेपी के इस बयान से साफ हो गया है कि भाजपाइयों के मन में गरीब, किसान, मजदूरों और महिलाओं को लेकर क्या विचार है'. उन्होंने कहा कि, 'विधानसभा चुनाव में भी पार्टी में भेदभाव को लेकर कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया था, इसके चलते भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. अब उसके बाद पूर्व मंत्री राजेश मूणत का ये बयान कहीं ना कहीं इस बात को पुष्ट करता है कि पार्टी में भेदभाव व्याप्त है'.
गौरतलब है कि भाजपा शासनकाल में कांग्रेस के द्वारा एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम भेजा गया था, इस ज्ञापन को राजभवन कांग्रेस भवन के दो कर्मचारी बालेश्वर सोना और भूपेंद्र सारथी के हाथों भिजवाया गया था, इसका भी कांग्रेस उल्लेख कर चुकी है कि जब राज्यपाल को इसमें कोई आपत्ति नहीं है तो राजेश मूणत को चपरासी के हाथ से आमंत्रण भेजने में कैसा अपमान महसूस हो रहा है.