रायपुर: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे की अध्यक्षता में कैबिनेट उप कमेटी की बैठक रखी गई है. ये बैठक शाम 4 बजे से शुरू होगी. इस बैठक में धान खरीदी के लिए 2500 रुपये समर्थन मूल्य दिए जाने पर फैसला लिया जा सकता है.
धान के समर्थन मूल्य पर लिया जा सकता है फैसला इस बैठक में सब कमेटी के सदस्य के साथ-साथ विभागीय अधिकारी भी शामिल होंगे. इस बैठक की अध्यक्षता मंत्री रविंद्र चौबे करेंगे.
धान के समर्थन मूल्य की बकाया राशि पर हो सकता है फैसला
बैठक में धान खरीदी, किसानों को मुआवजा और अतिरिक्त देय राशि जैसे खास मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है. साथ ही धान के 2500 रुपये समर्थन मूल्य को लेकर बकाया राशि पर भी फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है.
गठित की गई थी समिति
बता दें, 2500 रुपये समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की बात कह भूपेश सरकार 1835 रुपए में धान की खरीदी कर रही है. हालांकि बाकी पैसे को किसानों को देने के लिए एक कमेटी गठित की गई है. जिसे लेकर आज बड़ा फैसला आ सकता है.