रायपुर:छत्तीसगढ़ में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) की कार्यप्रणाली शुरू से ही सवालों के घेरे में रही है. झीरम नक्सली हमले को लेकर NIA की जांच लगभग 7 साल हो जाने के बावजूद पूरी नहीं हो सकी है. NIA की ओर से हाल ही में झीरम नक्सली हमले में शामिल नक्सलियों का पोस्टर जारी किया गया है. इन पर इनाम भी घोषित किया गया है.
NIA ने हर पहलुओं की जांच नहीं की: शैलेश
नक्सलियों पर इनाम घोषित किए जाने और पोस्टर जारी करने को लेकर कांग्रेस ने भी NIA को आड़े हाथों लिया है. कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने बताया कि मामले की जांच जब NIA को सौंपी गई थी ये आशा थी कि NIA पूरे मामले की जांच करके इस मामले के षड्यंत्र को भी बेनकाब करेगी. NIA ने अपने फाइनल रिपोर्ट में साजिश के पहलुओं की जांच ही नहीं की. जिन लोगों से पूछताछ की और जिसके शामिल होने के सबूत थे उनकी गिरफ्तारी नहीं की और रिपोर्ट जमा कर दी.