रायपुर: छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति का लोक त्योहार छेरछेरा शुक्रवार को पूरे प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन इस पर्व को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है.
छेरछेरा त्योहार के अवसर पर जहां एक ओर सत्तापक्ष कांग्रेस इस दिन कुपोषण से लड़ने के लिए सुपोषण अभियान की शुरुआत कर रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ 'भात पर बात' अभियान की शुरुआत करने जा रही है. जिसका एलान गुरुवार को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने किया.
पढ़ें :EXCLUSIVE : अजय चंद्राकर से खास बातचीत, 'भात पर बात अभियान चलाएगी बीजेपी'
भाजपा के इस एलान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि '15 साल तक भाजपा ने किसानों के पेट पर लात मारी. भाजपा को अब है भात की बात की याद आ रही है'.