छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'15 साल तक किसानों के पेट पर मारी लात, आज बीजेपी को याद आ रहा है भात' - रायपुर

बीजेपी के 'भात की बात' अभियान पर कांग्रेस ने कहा कि 15 साल बाद बीजेपी को भात की बात याद रही है.

Shailesh Nitin Trivedi
शैलेश नितिन त्रिवेदी, अध्यक्ष मीडिया सेल कांग्रेस

By

Published : Jan 10, 2020, 7:23 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ की परंपरा और संस्कृति का लोक त्योहार छेरछेरा शुक्रवार को पूरे प्रदेश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन इस पर्व को लेकर प्रदेश में राजनीति शुरू हो गई है.

शैलेश नितिन त्रिवेदी, अध्यक्ष मीडिया सेल कांग्रेस

छेरछेरा त्योहार के अवसर पर जहां एक ओर सत्तापक्ष कांग्रेस इस दिन कुपोषण से लड़ने के लिए सुपोषण अभियान की शुरुआत कर रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ 'भात पर बात' अभियान की शुरुआत करने जा रही है. जिसका एलान गुरुवार को पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने किया.

पढ़ें :EXCLUSIVE : अजय चंद्राकर से खास बातचीत, 'भात पर बात अभियान चलाएगी बीजेपी'

भाजपा के इस एलान पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री और संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि '15 साल तक भाजपा ने किसानों के पेट पर लात मारी. भाजपा को अब है भात की बात की याद आ रही है'.

'परंपराओं के लिए सम्मान नहीं'

शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि 'भाजपा की मूल प्रवृत्ति छत्तीसगढ़ी विरोधी, किसान विरोधी और गरीब विरोधी है. छत्तीसगढ़ का आम आदमी खुशियां मनाता है तो भाजपा के सीने पर सांप लोट जाता है. इसी का जीता जागता सबूत भाजपा का यह अभियान है. भाजपा के मन में लोकतांत्रिक परंपराओं के लिए कोई सम्मान नहीं है'.

पढ़ें :मानव तस्करी : छत्तीसगढ़ से लाई गईं 6 लड़कियां रोहतास से बरामद

सुपोषण अभियान की होगी शुरुआत

बता दें कि शुक्रवार को छेरछेरा पर्व के अवसर पर राजधानी में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे और सुपोषण अभियान की शुरुआत करेंगे साथ ही प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने का संकल्प लेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details